6.6 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

चंदौली के अधिवक्ताओं ने अतिक्रमण व स्थानीय समस्याओं को उठाया

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की बैठक सोमवार को बार भवन में हुई। इस दौरान अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने मुख्यालय के सर्विस रोड पर किए गए अवैध अतिक्रमण की समस्या पर विचार किया। इसके अलावा अधिवक्ताओं की समस्याओं पर चर्चा एवं प्रस्ताव पारित किया गया। अंत में अधिवक्ताओं ने एसडीएम सदर से मुलाकात कर संबंधित समस्याओं को मजबूती के साथ रखा। मांगें पूरी नहीं होने पर अधिवक्ताओं ने आंदोलन की भी चेतावनी दी।
इस दौरान अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने सम्पूर्ण तहसील कैम्पस में निर्मित सीसी रोड की प्रतिदिन सफाई किए जाने की आवश्यकता जताई। तहसील कैम्पस गेट से सटे सर्विस रोड की पिचिंग अविलम्ब कराया जाय और दोनों तरफ के सर्विस रोड की मरम्मत तत्काल संबंधित विभाग की ओर से कराया जाना सुनिश्चित हो। जिससे तहसील कैम्पस में बैठने वाले अधिवक्ताओं के ऊपर पड़ने वाले धूल एवं गंदगी के साथ ही जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके। कहा कि सर्विस रोड पर जिलाधिकारी कार्यालय मोड से बबुरी मोड़ तक सर्विस रोड के दोनों तरफ हो रहे अवैध अतिक्रमण से अवमुक्त कराया जाय। कहा कि स्टैण्ड न होने की वजह से अधिवक्ता, वादकारी, कर्मचारी आदि के साइकिल व मोटरसाइकिल खड़ा करने में दिक्कत होती है। स्टैण्ड नहीं होने के कारण आए दिन मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही है, लिहाजा अविलम्ब स्टैण्ड की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन सुनिश्चित करे। इस अवसर पर महामंत्री शमशुद्दीन, विद्याचरण सिंह, अनिल कुमार सिंह, झन्मेजय सिंह, राजेश मिश्रा, राकेश रत्न तिवारी आदि उपस्थित रहे।

दूसरी ओर सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री संजीव श्रीवास्तव चंदौली कचहरी परिसर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने पुलिस लाइन पहुंचकर एसपी अंकुर अग्रवाल से चोरी की घटनाओं से अवगत कराया और कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने की मांग की। इसके अलावा महामंत्री संजीव श्रीवास्तव ने एडीएम उमेश मिश्रा से भी मुलाकात कर कचहरी की समस्याओं से अवगत कराया और उसके निराकरण किए जाने की आवश्यकता जताई। इस मौके पर अरुण मिश्र‚ अजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights