Young Writer, सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की शंखनाद हो गया है। बुधवार को 12 मई को होने वाले नामांकन से पूर्व पुलिस और चुनाव अधिकारी व महाविद्यालय प्रशासन ने संभावित छात्र उम्मीदवारों से संवाद कर शांतिपूर्ण चुनाव में सहभागिता निभाने की अपील किया। इस दौरान उम्मीदवारों को लिंग दोह कमेटी का पालन व अन्य निर्देशों से अवगत कराया। महाविद्यालय में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अनुमति पर मुख्य चुनाव अधिकारी डा. शमीम राइन ने आगामी 21 मई को चुनाव कराने व 12 मई को नामांकन तिथि की घोषणा क्रमशरू किया है। इसको लेकर पुलिस के अधिकारियों ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर तैयारी शुरू कर दिया है। नामांकन से पूर्व महाविद्यालय के सभागार में संभावित उम्मीदवारों के साथ संवाद स्थापित कर लिंग दोह कमेटी के अनुसार चुनाव का पालन करने का निर्देश दिया। वही सीओ अनिरूद्ध सिंह ने छात्र उम्मीदवारों से शांतिपूर्ण चुनाव कराने का अपील किया। चेताया किसी प्रकार की अशांति होने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसके पूर्व क्रमशः छात्र नेताओं ने परिचय पत्र व रसीद के बारे में चर्चा किया। अंत में प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार पांडेय व कोतवाल विनोद मिश्रा ने भाईचारा के साथ चुनाव लड़ने की अपील किया। इस मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी जितेन्द्र यादव, यज्ञनाथ पांडेय, श्यामलाल, पर्वेक्षक अखिलेश पांडेय, कविन्द्रनाथ सहित छात्र नेता मौजूद रहे।
इनसेट में…….
महाविद्यालय गेट पर लगे पोस्टर को हटवाया
सकलडीहा। छात्र संघ चुनाव लिंग दोह कमेटी के दिशा निर्देश पर कराने को लेकर चुनाव अधिकारी सख्त है। छात्रों की शिकायत पर कॉलेज गेट पर लगी पोस्टर को चुनाव अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ पहुंचकर हटवाया।