Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के कुंडलिया गांव स्थित अखंड आश्रम से मंगलवार को निकाली गई सद्भावना पदयात्रा में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। इसमें शामिल भक्त साईं बाबा की पालकी को कंधे पर उठाए चल रहे थे। इस दौरान उन्होंने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए और साईं बाबा का जयकारा लगाया। पदयात्रा के चंदौली नगर पहुंचते के साथ ही भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा था
सद्भावना पदयात्रा में शामिल श्रद्धालु पूरी तरह से भक्ति में रमे नजर आए। हर कोई साईं बाबा की पालकी को कंधों पर लेने को आतुर था। आगे महिलाएं और पुरुष अबीर-गुलाल से सराबोर होकर साईं बाबा के नारे लगाते हुए चल रहे थे। वहीं बीच में साईं बाबा के भजन की धुन पर मौनी बाबा के अनुयायी भक्ति की धारा में गोते लगाते हुए दिखे। उक्त यात्रा जब कुंडलिया गांव स्थित मौनी बाबा के आश्रम से रवाना हुई तो लोग उसमें शामिल होकर उसे वृहद आयाम देते गए। जैसे-जैसे पदयात्रा का कारवां बढ़ता गया, भीड़ बढ़ती गई। नगर में प्रवेश करते ही लोग छतों पर खड़े हो गए थे। साईं बाबा की पालकी को स्पर्श कर लोगों ने मंगल कामना की। पदयात्रा में शामिल लोगों की भक्ति को देख नगरवासी अभिभूत हो गए। खासकर युवा साईं भजन में जमकर झूमे। उक्त पदयात्रा नगर से होते बिछियां, जगदीश सराय, कटसिला, झांसी, लौंदा होते हुए बुलंदशहर के लिए रवाना हुई।