तपन के कारण दिन में बाहर निकलने से बच रहे लोग
Young Writer, चंदौली। गर्मी अब पूरे शबाब पर है। सुबह 10 बजे के बाद तेज धूप के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से बचने लगे है। स्थिति यह है कि इन दिनों आसमान से बरस रही आग के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दोपहर होते ही बाजार, कस्बे व नगर की सड़कें व रास्ते सूनसान हो जा रहे हैं। तेज धूप व लू से बचने के लिए लोग घरों के अंदर रहना मुसाबित समझ रहे हैं। जरूरी कामकाज को लेकर ही लोग चिलचिलाती धूप में बाहर आ रहे हैं।
बात करें चंदौली पुरानी बाजार की तो दोपहर को सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग तपन के कारण अपने अपने घरों में दुबके रहे। वहीं गर्म हवा व भीषण गर्मी के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। बसों और अन्य छोटे सवारी वाहनों से यात्रा कर रहे यात्रियों को भीषण गर्मी के चलते मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि वाहनों के अंदर लोग गर्मी के कारण पसीने से तर नजर आ रहे हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थों का सहारा लेना पड़ रहा है। दोपहर के समय तो बाजारों में सन्नाटा पसर जा रहा है। सड़क पर सिर्फ वाहनों के अलावा इक्का दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं। तेज लगन और मांगलिक कार्यक्रमों के बावजूद लोग दिन में बाहर निकलने से परहेज कर हैं, जिस कारण मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि शाम के वक्त राहत मिलने के बाद लोग बाजारों में खरीद-फरोख्त करते नजर आ रहे हैं। चिकित्सकों की सलाह को माने तो भीषण गर्मी में बाहर निकलने से बचे। बहुत जरूरी हो तो पूरे शरीर को आरामदायक व मुलायम कपड़ों से ढक कर ही बाहर निकले। समय-समय पानी पीते रहे।