Young Writer, चंदौली। जिले में 13 मई को होने वाले मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण करायी जाएगी। इसलिए लिए कुल 84 टेबल लगाए जाएंगे। इसमें 42 अध्यक्ष और 42 सदस्यों के लिए टेबल लगायी जाएगी। मतगणना का कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व पीएसी तैनात रहेंगे।
नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के साथ ही चंदौली, सैयदराजा और चकिया नगर पंचायतों का निर्वाचन कार्य चार मई को सम्पन्न करायी जा चुकी है। अब 13 मई को मतों की गिनती होगी। पीडीडीयूनगर के केंद्रीय विद्यालय में बने मतगणना केंद्र पर 26 अध्यक्ष और 26 सदस्यों के लिए टेबल लगाए जाएंगे। चंदौली और सैयदराजा के वोटों की गिनती के लिए पालीटेक्निक कालेज में मतगणना केंद्र पर चंदौली के लिए अध्यक्ष के लिए 6 व सदस्य के भी 6 टेबल होंगे। सैयदराजा के लिए 5 अध्यक्ष और 5 सदस्य के मतों की गितनी के लिए टेबल लगाए जाएंगे। चकिया नगर पंचायत के मतों की गणना सावित्री बाईफुले स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने मतगणना केंद्र पर अध्यक्ष को 5 और सभासद के लिए 5 टेबल लगाए जाएंगे। सभी मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरू होगी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मतगणना केंद्रों पर बैरिकेटिंग का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। वहीं 10 मई को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें एक मतगणना पर्यवेक्षक व चार मतगणना सहायक होंगे।