Young Writer, चंदौली। सोशल मीडिया पर ईवीएम बदले जाने का आडियो वायरल होेने की घटना से पूरे प्रदेश में हड़कंप है। उक्त आडियो में बातचीत करने वाले कर्मचारी का चंदौली से कनेक्शन सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने भी इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए गंभीरता से लिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी संजीव सिंह की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह स्पष्ट किया गया है कि जनपद के निर्वाचन कार्मिकों को किसी भी अन्य जनपद में निर्वाचन संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा ड्यूटी पर नहीं भेजा गया है तथा ना ही किसी अन्य जनपद द्वारा कार्मिकों की कोई मांग की गई थी। उक्त वायरल आडियो का चंदौली के जिला प्रशासन से कोई सम्बन्ध नहीं है।
विदित हो कि सोशल मीडिया में वायरल आडियो में जारी किया गया है कि जिसमें दो व्यक्तियों की बातचीत में यह दावा किया जा रहा है कि जनपद का कार्मिक अन्य जनपद में चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहा है तथा ईवीएम बदलने का दबाव रहा। यह प्रकरण उस वक्त राष्ट्रीय पटल पर सुर्खियां बंटोरने लगा, जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे ट्विट करके राष्ट्रपति व सुप्रीम कोर्ट से उक्त आडियो में बातचीत करने वाले चुनाव अधिकारी की सुरक्षा की मांग कर दी। इस प्रकरण का चंदौली से संबंध होने की जानकारी पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और इसकी फौरी तौर पर जांच कराकर जिला प्रशासन ने अपनी भूमिका को स्पष्ट किया। चंदौली जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो चुकी है। संबंधित आडियो का जनपद से कोई लेना नहीं है।