एसडीएम की बड़ी कार्यवाही से अवैध खनन व ओवरलोड बालू ट्रैक्टरों में मचा हड़कंप
Young Writer, सकलडीहा। एक तरफ हर वर्ष गंगा कटान से सैकड़ो एकड़ जमीन गंगा में समाहित हो रही है।वही दूसरी ओर अवैध खनन करने वाले भी इसी गंगा किनारे ही खनन कर रहे है। मंगलवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के भोपौली कैली, सलेमपुर में अवैध खनन कर रहे पोकलेन व तीन डंपर को ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम अजय मिश्रा ने पकड़कर सीज करते हुए अलीनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर एसडीएम अजय मिश्रा अवैध खनन व ओवरलोड बालू ट्रैक्टरों के खिलाफ अभियान चला रहे है। जिसमें दर्जनों ओवरलोड ट्रैक्टरों को विभिन्न थानों में सीज किया जा चुका है। लेकिन हौसला बुलंद खनन माफिया अभी भी चोरी छिपे इस काम मे लगे है। मंगलवार को भूपौली कैली, सलेमपुर गंगा के तटवर्ती गाँवो के समीप अवैध खनन कर रहे एक पोकलेन सहित तीन डंपर को एसडीएम ने पकड़कर सीज करते हुए अलीनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। एसडीएम अजय मिश्रा की इस कार्यवाही से अवैध खनन करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है। इस बावत एसडीएम अजय मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर भुपौली कैली, सलेमपुर पहुचकर छापेमारी की गयी।इस दौरान अवैध खनन कर रहे पोकलेन व डंपर को सीज किया जा चुका है। कहा कि अवैध खनन व ओवरलोड ट्रैक्टरों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।

