Young Writer, चंदौली। जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.अलीनगर थाना क्षेत्र में अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। जनपद में आए दिन लूट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही है‚ जिससे आम लोगों में खौफ व दहशत का माहौल कायम है। सोमवार की देर रात अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव के समीप असलहे से आतंकित कर नेशनल हाईवे पर सफेद अपाची बाइक सवार बदमाशों ने स्कार्पियो चालक को मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने अलीनगर थाने में तहरीर दी‚ फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दरअसल अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी कमलेश यादव सोमवार की शाम बारातियों को लेकर अपनी स्कॉर्पियो से वाराणसी के छित्तूपुर गया था‚ जहां से बारातियों को छोड़कर रात करीब दो बजे लौट रहा था। गोधना गांव के समीप स्कॉर्पियो पहुंची ही थी कि बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर स्कॉर्पियो रोक लिया। वहीं असलहे से गाड़ी का सीसा तोड़कर कमलेश यादव को मारपीट कर घायल कर उसे वाहन से नीचे उतार दिए। साथ ही स्कॉर्पियो लेकर बदमाश फरार हो गए। भुक्तभोगी कमलेश यादव ने रात में ही बदहवास स्थिति में अलीनगर थाने पहुंचा‚ जहां उसने पुलिस को लूट के बाबत तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।