Young Writer, कमालपुर। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराधियों की धर पकड़ वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में बुधवार की रात में वाहन चेकिंग के दौरान धीना पुलिस ने सिलौटा नहर की पुलिया पर चेकिंग के दौरान दो युवकों को चोरी की दो मोटरसाइकिलों सहित पकड़ा। जांच में आरोपियों से चोरी की बाइक मिलने पर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तीन और बाइकें बरामद की। इनके साथ संलिप्त और साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
इस बाबत धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने दोनो चोरों के बारे में जानकारी दी। बताया कि देर शाम जनौली तिराहे पर मोटरसाइकिल चेकिंग की जा रही थी तभी चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एवती की तरफ से दो बाईको पर सवार दो चोर चोरी की मोटरसाइकिल लेकर कही बेचने के लिए जा रहे है। सूचना के बाद फौरन पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबन्दी कर बाइक सवार दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब कड़ाई पूछताछ किया कि दोनो ने खण्डहर में छिपकर रखी तीन और बाइकों की जानकारी दी। शातिर किस्म के बाइक चोरो की निशानदेही पर रैथा डाक बंगले की खण्डहर में छिपकर रखी गयी। तीन और बाइके पुलिस ने बरामद की। धनाध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले भी दोनों आरोपी चोरों को जेल जा चुका है। टीम चौकी इंचार्ज सुग्रीव गुप्ता, उपनिरीक्षक रामनरायन यादव, संजय सिंह, सुधीर कुमार सिंह, हरेंद्र यादव, राहुल चौहान आदि रहे।