Young Writer, चकिया। कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर भगड़ा गांव के पास से बीती रात कोतवाली पुलिस ने 15 हजार के इनामिया पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जो कि पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने सात गोवंश को मुक्त कराने के साथ ही तस्कर के पास से अवैध 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार पशु तस्कर के विरुद्ध पशु क्रूरता, गोवध निवारण अधिनियम एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। कुछ देर बाद पशुओं से भरी एक पिकअप आती दिखी जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगी। जिस पर पुलिस ने पीछा करके पिक अप को कब्जे में ले लिया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्कर बिहार प्रांत के कैमूर जनपद के चांद थाना अंतर्गत महदाईच गांव निवासी डब्लू गुप्ता है जो वर्ष 2018 से ही फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ जनपद के चकिया ,इलिया और मिर्जापुर जनपद के कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। कोतवाल ने बताया कि तलाशी के दौरान तस्कर के पास से एक 315 बोर का अवैध असलहा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई विपिन कुमार सिंह कांस्टेबल विनय कुमार पांडे शिवांशु सिंह सहित तमाम पुलिस के जवान मौजूद रहे।