नौगढ़ थाना पुलिस की छानबीन में फर्जी निकला व्यापारी से लूट का मामला
Young Writer, नौगढ़। स्थानीय थाना पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शुक्रवार की रात जलेबियां मोड़ के पास असलहे से आतंकित कर एक व्यापारी से तीन लाख का लूट की सूचना मिली। जानकारी के बाद मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय ने जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गए। हालांकि की लूट की घटना को उन्होंने फर्जी बताया है।
बताते है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के अमदहां चरनपुर निवासी गेहूं व्यापारी राजू उर्फ रंजीत केसरी पुत्र राम प्यारे केसरी रामनगर वाराणसी मिल से गेहूं का पैसा लेकर वापस अपने घर आ रहे थे। इसी बीच देर रात अचानक जिलेबिया मोड़ पर अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल रोक लिया और रुपयों से भरा बैग मारपीट कर लूट ले गए। व्यापारी ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बदमाष रुपया लेकर फरार हो गए। व्यापारी राजू केसरी ने बताया कि रात्रि लगभग 8ः00 बजे अपनी बाइक से जैसे ही जिलेबिया मोड़ पर पहुंचा, तभी बिना नंबर की अपाचे बाइक सवार तीन बदमाश आए और गाड़ी को रोक लिया। बदमाश जबरी रुपयों से भरा बैग छिनने लगे। बैग छिनने के प्रयास में हमलावरों ने गेहूं व्यापारी को मारपीट कर असलहे से आतंकित किया और बैग लूट कर मौके से भाग निकले। पीड़ित व्यापारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश चकिया की तरफ फरार हो गए। जिसकी सूचना व्यापारी ने चौकी चंद्रप्रभा और थाना नौगढ़ को दी। लूट जैसे मामले को गंभीरता को लेते हुए थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय, चौकी इंचार्ज अमदहा राधा कृष्ण यादव, चौकी इंचार्ज चंद्रप्रभा मधुसूदन राय के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। इस बाबत एएसपी नक्सल सुखराम भारती ने बताया कि शुक्रवार की रात नौगढ पुलिस को तीन लाख की लूट की सूचना मिली थी। जिसपर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर स्थानीय पुलिस ने छानबीन शुरू की। जांच में मामला फर्जी निकला परिजनों ने भी लिखित रूप से लूट की घटना न होने की बात कही है। झूठी एफआईआर लिखाने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।