Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के सर्वदानन्दपुर ग्राम पंचायत अन्तर्गत मोहनपुरवा गांव के ऑटो चालक बनारसी यादव पुत्र गुदरी यादव की गत 16 मार्च मंगलवार की देर शाम को पान खिलाने के बहाने बुलाकर गांव के बाहर सड़क किनारे स्थित गोमतीनुमा दुकान के पास लाठी डंडे ईंट पत्थर से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था। ईलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गई थी।उक्त हत्याकांड में शामिल छह अभियुक्तों में से एक अभियुक्त बासुदेव यादव को बलुआ पुलिस ने मंगलवार की शाम को सकलडीहा तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते हैं कि मोहनपुरवा गांव निवासी ऑटो चालक बनारसी यादव की एक सप्ताह पूर्व बीते 16 मार्च को गांव के बाहर पान की दुकान के पास गांव के कुछ लोगों द्वारा लाठी डंडे ईंट पत्थर से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था। परिजनों की सूचना पर पहुंचकर पुलिस द्वारा ईलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गई थी।हत्याकांड के बाद परिजनों द्वारा गांव के ही 6 लोगों के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए बलुआ पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर लगातार दविश दे रही थी। मंगलवार की शाम को हत्याकांड में शामिल अभियुक्त बासुदेव यादव के सकलडीहा तिराहे पर होने की सूचना मिली। जिसपर पर पहुंचकर बलुआ थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी बरामद किया।पूछताछ में अभियुक्त द्वारा पुरानी रंजिश में हत्या किया जाना बताया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई राजकुमार शुक्ला, अनिल यादव, मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश यादव, आरक्षी अरविन्द यादव, लक्ष्मण कुमार, अशोक मिश्रा, संजय कुमार शामिल रहे।