20.2 C
Chandauli
Friday, October 17, 2025

Buy now

कालाबाजारीः जिला कृषि अधिकारी ने दो उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

- Advertisement -

निरीक्षण में महिमा खाद भंडार व सिंह एजेंसी पर मिली कई खामियां

Young Writer, चंदौली। जिला कृषि अधिकारी वसन्त कुमार दुबे ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए गए अभियान चलाया गया। पांच जनवरी को महिमा खाद भण्डार सवैया महलवार एवं सिंह एजेंसी धरौली का निरीक्षण किया गया। उस समय दोनों उर्वरक बिक्री केंद्रों पर कई गम्भीर खामियां पायी गयी। स्टाक रजिस्टर अनुपलब्ध था एवं उर्वरक वितरण रजिस्टर नहीं था।
महिमा खाद भण्डार के वितरण रजिस्टर में गत एक माह में मात्र पांच क्रेताओं के विवरण का उल्ल्ेख है, जबकि आईएफएमएस पोर्टल के अनुसार इस अवधि में कुल 1030 क्रेताओं को 457.795 एमटी उर्वरक बेची गई थी। इसी प्रकार सिंह एजेंसी धरौली के वितरण रजिस्टर में दर्ज नामों तथा आईएफएमएस पोर्टल पर उपलब्ध क्रेताओं के विवरण में कोई एकरूपता नहीं है।

आईएफएमएस पोर्टल के अनुसार गत 30 दिनों के अन्दर कुल 746 क्रेताओं को 303.045 एमटी उर्वरक बेची गयी है, जिसका वितरण रजिस्टर में कोई अंकित नहीं मिला। इनके द्वारा क्रेताओं की खतौनी एवं फसल के अनुसार उर्वरक वितरण नहीं किया गया। इनके वितरण रजिस्टर में किसी क्रेता व कृषक का विवरण नहीं है तथा इनके द्वारा उर्वरक वितरण में गम्भीर अनियमितता बरती गयी है। महिमा खाद भण्डार पीओएस मशीन के अनुसार निरीक्षण के समय इनके पास लगभग 500 बोरी यूरिया स्टॉक में होनी चाहिए, जबकि यूरिया का भौतिक स्टाक शून्य है। महिमा खाद भण्डार, सवैया प्रोपराइटर अरविन्द कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद के विरूद्ध थाना शहाबगंज एवं सिह एजेंसी हर्ष सिंह पुत्र कुनाल सिंह ग्राम धरौली के विरूद्ध थाना सैयदराजा में आवश्यक वस्तु अधिनियम के सेक्शन 3/7 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि उर्वरकों की तस्करी एवं कालाबाजारी पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। किसी भी असामाजिक तत्व के ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करायी जायेगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights