2 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

गैस की कालाबाजारी में चार के विरूद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

- Advertisement -

नैढ़ी व नदेसर में अफसरों ने छापेमारी कर गैस सिलेंडर किया बरामद

Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत नदेसर व नैढी में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर सप्लाई व भंडारण की शिकायत पर एसडीएम सकलडीहा व पूर्ति निरीक्षक ने शुक्रवार को छापेमारी की। छापेमारी में नदेसर में 26 व नैढी में 13 भरा हुआ गैस सिलेंडर बरामद हुआ। पूछताछ में सहयोग न करने व जांच प्रभावित करने की कोशिश करने के कारण आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत चार लोगों के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में बलुआ थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
एसडीएम अजय मिश्र व पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी को गैस सिलेंडर कालाबाजारी की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर अधिकारियों दो दिन पूर्व औचक छापेमारी करते हुए नदेसर के रविशंकर मौर्य के यहां से 26 व नैढी के गायत्री आटा चक्की के संचालक दीपक कुमार के यहां से 13 गैस सिलेंडर बरामद किया गया। उक्त प्रक्रिया के दौरान इन लोगों द्वारा सन्तोष जनक उत्तर न दिये जाने व जांच के दौरान बाधा उत्पन्न किये जाने से अधिकारी द्वय हतप्रभ रह गये। इसी दौरान उत्कर्ष इण्डेन गैस एजेन्सी के स्टाक रजिस्टर के सापेक्ष गोदाम में 130 सिलेंडर कम मिला। दूसरी ओर सैदपुर गाजीपुर स्थित रामचन्द्र भारत गैस एजेन्सी द्वारा नदेसर में अवैध तरीके से स्टाक किये जाने की बात सामने आई। जिसपर अधिकारियों द्वारा पूरे प्रकरण से जिलाधिकारी संजीव सिंह को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा बीते गुरूवार को अनुमति मिलने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1995 की धारा 3/7 के अन्तर्गत खाद्य पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी द्वारा नैढी निवासी दीपक कुमार, नदेसर निवासी रविशंकर मौर्य, पलिया चकई निवासी घनश्याम पाण्डेय व रामचन्द्र भारत गैस एजेन्सी सैदपुर के संचालक के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights