32.6 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

चोरी के तीन वाहनों के साथ पांच शातिर चोरों को दबोचा

- Advertisement -

पुलिस ने मुगलसराय के रविनगर से चोरी स्कार्पियो को करवत से किया बरामद

Young Writer, चंदौली। वाहन चोरी की लगातार हो रही वारदातों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने सर्विलांस व मुखबिर खास से मिली सूचनाओं के आधार पर पड़ाव क्षेत्र के करवत से चोरी की स्कार्पियों समेत कुल तीन वाहनों के साथ पांच शातिर चोरों को धर-दबोचा। यह कार्यवाही स्पाट एवं सर्विलांस टीम के साथ मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें पुलिस को एक एलएन की, एक ओबीडी सेंशर मशीन व चार असलहे व आठ कारतूस भी बरामद हुआ है। उक्त मामले का एसपी अंकुर अग्रवाल ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में खुलासा किया और कार्य को अंजाम देने वाली टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
इस बाबत उन्होंने बताया कि स्वाट/सर्विलांस टीम के साथ मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा प्राप्त अभिसूचना एवं धरातलीय व तकनीकी सर्विलांस की मदद से थाना मुगलसराय अन्तर्गत रविनगर से चोरी गयी स्कार्पियों के सम्बन्ध में पंजीकृत एफआईआर 131/2022 से सम्बन्धित अभियुक्तों को करवत(पडाव) थाना मुगलसराय के पास से चोरी हुई स्कार्पियों जिस पर बिहार प्रांत का लगा नम्बर प्लेट लगा हुआ था उसके साथ दो अन्य चार पहिया वाहनों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह बनाकर विभिन्न स्थानों से एलएन की व ओबीडी सेन्सर मशीन के सहयोग से चार पहिया वाहन का लाक तोड़कर चोरी करते है तथा वाहन को सस्ते दामो में बेचकर पैसा आपस में बराबर-बराबर बाट लेते हैं। चोरी करते समय हमलोग एक दूसरे के सहयोग के लिये गाड़ी को आगे पीछे लगाये रहते है तथा अपने सुरक्षा के लिये तमंचा अपने पास रखते है। बरामद बताया कि बीते 26 अप्रैल 2022 को मुगलसराय के रविनगर से स्कार्पियो को हम पांचों ने मिलकर चोरी किया था। उस दिन हमलोगों ने इसी हुन्डई वैन्यू कार जो अशरफ की पत्नी के नाम रजिस्टर्ड है तथा स्वीफ्ट कार जो मुख्तार के नाम रजिस्टर्ड है से आए थे तथा स्कार्पियो चोरी करके ले गये थे कही सीसीटीवी कैमरा आदि में नम्बर न आ जाये इसके लिये हमलोग अपनी गाड़ियों का नम्बर प्लेट हटा कर रखते है। चोरी की गाड़ी की पहचान छुपाने के लिये हमलोगो ने स्कार्पियो का नम्बर प्लेट हटाकर बिहार का फर्जी नम्बर प्लेट लगा दिया था। बताया कि बीते आठ फरवरी की रात ओबरा स्थित जैन मन्दिर के बगल से एक स्कार्पियो चोरी किये थे उक्त घटना में इसी हुन्डई कार से अशरफ अली, मुख्तार, दीपक उराव तथा इदू अंसारी उर्फ मोहम्मद आरिफ शामिल थे। चोरी स्कार्पियों को चोरों ने बिहार प्रांत में बेच दिया, जिससे शराब की तस्करी हो रही थी। पुलिस ने वाहन को पकड़कर शिवसागर थाने में बंद कर दिया है।

पुलिस द्वारा बरामद कारों का विवरण
चंदौली।
पुलिस द्वारा पकड़े गए पांच शातिर चोरों के पास से पुलिस ने एक स्कार्पियो, होण्डई वेन्यू कार, स्वीफ्ट कार बरामद किया है। इसके अलावा चोरी में इस्तेमाल होने वालाएल एन (की), ओबीडी सेन्सर मशीन के साथ असलहे व जिंदा कारतूस भी पुलिस के हाथ लगे हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में स्वाट प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, आनन्द कुमार सिंह, अमित यादव, घनश्याम वर्मा, राणाप्रताप सिंह, विजय कुमार, अमित सिंह, आनन्द गौड, भुल्लन यादव, देवेन्द्र सरोज, प्रेम प्रकाश यादव, अजीत सिंह, नीरज कुमार मिश्रा, महमूद आलम, रमेश यादव, अमित मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, गंगेश त्रिपाठी, सूर्यप्रकाश यादव शामिल रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights