Young Writer, चंदौली। जनपद के पूरा विजयी निवासी रामजीत मंगलवार को जिलाधिकारी से मिले। इस दौरान उन्होंने खुदा को जिंदा बताते हुए कतिपय लोगों द्वारा कागज में मृत घोषित कर जमीन को अवैध तरीके से वरासत किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें उस वक्त हुई जब उनके किसान सम्मान निधि का पैसा उनके खाते में आना बंद हो गया। आरोप लगाया कि क्षेत्रीय लेखपाल को प्रभाव में लेकर गलत तरीके से वरासत किए जाने की बात कही और वरासत की गई जमीन को वापस अपने नाम कराने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की।
उन्होंने शिकायती प्रार्थना-पत्र के जरिए बताया कि वह अत्यंत वृद्ध है। इसका फायदा उठाकर क्षेत्रीय लेखपाल अम्ब्रीश सिंह द्वारा खसरा संख्या-495, 596 व 799 को जूड़ा हरधन निवासी सर्वसती, अमरनाथ सिंह व शोभनाथ सिंह को वारिस दर्ज कराते हुए वरासत कर दिया। इस कारण रामजीत के किसान सम्मान निधि का पैसा आना बंद हो गया है। उन्होंने वरासत के पूर्व एवं बाद की खतौनी के साथ ही अपना आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल आदि दस्तावेज पेश करते हुए अवैध तरीके से किए गए वरासत को निरस्त किए जाने की मांग की। साथ ही ऐसा कृत्य करने वाले दोषियों व षड्यंत्र में शामिल लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। साथ ही किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाए जाने का आग्रह जिलाधिकारी से किया।