पीड़ित परिजनों ने मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की
चंदौली। कंदवा थानाक्षेत्र के दरौली गांव में दिन हुई मारपीट में घायल रामू यादव की शनिवार की सुबह इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव को लेकर मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन पहुंचे। जहां पर पीड़ित परिवार के सदस्यों ने एएसपी सुखराम भारती से मिलकर मांग किया की। कहा कि दोषियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। एएसपी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

बताते हैं कि दरौली गांव के निवासी रामू यादव और विजय यादव के बीच खेत में मिट्टी डालने के दौरान विवाद हुआ था। 30 मई को सुबह खेत की तरफ जाने के दौरान कुछ लोगों ने घेरकर रामू की जमकर पिटाई कर दी। वहीं बीचबचाव करने पहुंचे रामू के बड़े बेटे अशोक यादव को भी गंभीर चोटें आई। परिवार के लोगों ने दोनों को आनन-फानन में बरहनी सीएचसी पर भर्ती कराया। दबंगों की पिटाई के कारण दोनों घायलों की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। दूसरी ओर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने भी रामू की हालत ज्यादा गंभीर देख वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जबकि अशोक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रामा सेंटर वाराणसी में उपचार के दौरान रामू की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को लेकर पुलिस लाइन पहुंचे जहां पर बहु गीता यादव ने एएसपी सुखराम भारती से मिलकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग की। बतायाकि आरोपी अभी भी बाहर घूम रहे हैं उनकी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। एएसपी ने भरोसा दिया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजनों ने शव को लेकर दाह संस्कार के लिए रवाना हुए।