Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी गांव में विगत चार दिन पूर्व एक पक्ष द्वारा गांव के दो लोगों पर हमला करने के आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों को मुखबीर की सूचना पर मजीदहा तिराहे से गिरफ्तार किया है।
बताते हैं कि कैथी गांव में शकलु तिवारी व मुकेश तिवारी के बीच वर्षों से जमीन का विवाद चला आ रहा था। इसे लेकर पहले भी मारपीट हो चुकी थी। 19 दिसम्बर को पुनः मारपीट हो गयी। जिसमंे एक पक्ष के 45 वर्सीय मुकेश तिवारी व 26 वर्सीय सोनू तिवारी बुरी तरह से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। जिसमें मुकेश की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों द्वारा जवाब देने पर वाराणसी स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आज भी जिंदगी मौत के बीच मुकेश तिवारी जूझ रहा है। जानलेवा हमला करने के बाद पिता पुत्र फरार चल रहे थे। बुधवार की शाम को मुखबीर की सूचना पर पिता शकलु तिवारी व पुत्र उज्ज्वल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। हमला करने में प्रयुक्त बेसबॉल डंडा को दुकान से बरामद किया। बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि चन्दौली से मुकेश व सोनू घर जा रहे थे। रास्ते मंे घेरकर आरोपियों ने उनपर जानलेवा हमला किये है। गिरफ्तार करने वाले टीम में उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद, उपनिरिक्षक कैलाश नाथ सिंह, परमात्मानन्द यादव, विशाल यादव, राजदेव उपस्थित थे।