जांच के लिए मनराजपुर पहुंची सीबीसीआईडी की टीम वापस लौटी
Young Writer, चंदौली। सैयदराजा थाना के मनराजपुर गांव में पुलिस दबिश के दौरान कन्हैया यादव की पुत्री निशा की मौत के मामले की जांच के लिए सीबीसीआईडी की टीम शुक्रवार को गांव पहुंची। इस दौरान मृतका के पिता कन्हैया ने जांच कराने से इनकार कर दिया। आरोप लगाया कि सीबीसीआईडी की जांच पर भरोसा नहीं है। वे उच्च न्यायालय से न्यायाधीश अथवा सीबीआई से जांच कराने की मांग पर अड़े रहे। ऐसे में टीम के सदस्यों को दो घंटे बाद बैरंग लौटना पड़ा।
सीबीसीआईडी की टीम में शामिल सीओ सुनीता सिंह, निरीक्षक मोहित यादव और राकेश यादव के साथ शुक्रवार की दोपहर मनराजपुर गांव में कन्हैया यादव के घर पहुंचे। उस दौरान घर में लोग तेरहवी से जुड़े कार्य में व्यस्त थे। इसके चलते टीम के सदस्यों को दो घंटे इंतजार करना पड़ा। पूजा खत्म होने के बाद मृतका के पिता कन्हैया यादव आए। टीम के सदस्यों ने उनसे व परिवार के सदस्यों से जानकारी लेनी चाही, लेकिन उन्होंने सीबीसीआईडी से घटना की जांच कराने से इनकार कर दिया। ऐसे में टीम के सदस्यों को वापस लौटना पड़ा। सुनीता सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने जांच प्रक्रिया में सहयोग नहीं किया। उनकी मांग सीबीआई से जांच कराने की है। इससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इस मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राज्यसभा सदस्य व आप नेता संजय सिंह व भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।