Young Writer, चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के रानियां में मतदान की पूर्व संध्या पर हुए मारपीट की घटना में नामजद पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू व उनके समर्थकों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। सैयदराजा विधानसभा से चुनाव हार चुके मनोज सिंह डब्लू पर धारा-307 समेत कई गंभीर मामले में मुकदमा दर्ज है। उक्त मामले में मनोज सिंह डब्लू की अग्रिम जमानत के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनवाई के लिए प्रस्तुत हुई, जिसमें बचाव पक्ष और अभियोजन की बहस सुनने के बाद जनपद एवं सत्र न्यायाधीश ज्योति कुमार त्रिपाठी ने जमानत का आधार पर्याप्त न पाते हुए जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया। ज्ञात हो कि 9 मार्च की अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र भी निरस्त हो चुका था। अभियोजन की तरफ से जिला शासकीय अधिवक्ता दाण्डिक शशि शंकर सिंह व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अवधेश कुमार पाण्डेय ने तर्क प्रस्तुत किया।