Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव में बीते मंगलवार को योगेश पासवान के तिलकोत्सव के दौरान आयोजित आर्केस्ट्रा में हुई मारपीट की घटना में घायल गांव के चौकीदार 60 वर्षीय कन्हैया पासवान की मृत्यु शुक्रवार को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हो गई। मौत की खबर आते ही गांव व परिवार में कोहराम मच गया। जबकि उक्त मारपीट में एक महिला की मृत्यु घटनास्थल पर उसी दिन हो गई थी। गांव में मातम व सन्नाटा पसरा हुआ है।

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को अमिलाई गांव में सुभाष पासवान के पुत्र योगेश पासवान का तिलक था, जिसमें मुन्ना पासवान सिकरौली भभुआ बिहार से तिलक चढ़ाने आये थे। तिलक समारोह बीतने के पश्चात आयोजित आर्केस्टा में हुए विवाद के बाद गांव के ही दलित बस्ती के दर्जनों लोग हाथ में लाठी ङंडा और राड लेकर आये और आर्केस्ट्रा में बैठे लोगों से मारपीट करने लगे। बीचबचाव करने आयी वृद्ध राधिका देवी, कन्हैया पासवान समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। जिसमें राधिका देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि गम्भीर रूप से घायल कन्हैया पासवान की बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। कन्हैया 25 वर्ष से बलुआ थाने पर चौकीदार थे। इनके पिता कतवारू भी चौकीदार थे। कन्हैया की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी झुंना देवी, पुत्र मनोज, सनोज, धर्मेंद्र, रंजीत का रो कर बुरा हाल है। गांव में सन्नाटा पसरा है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक बलुआ राजीव सिंह ने बताया कि इस घटना के बाबत मुकदमा अपराध संख्या 122/22 दर्ज है। जिसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया शेष दो नामजद व अन्य अज्ञात अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस घटना में जो भी दोषी होगा उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जायेगी। गांव में तनाव कम करने के लिए पुलिस बल तैनात किए गए है।