महुआरी खास के पूर्व प्रधान बालमूर्ति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरी खास गांव में सरकारी हैण्डपम्प को चहार दिवारी में कर निजी उपयोग करने के मामले में शिकायत पर बलुआ पुलिस ने पूर्व प्रधान बालमूर्ति यादव समेत चार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्यवाही में जुट गयी है। इसे लेकर गांव में हड़कंप की स्थिति है।
बताते हैं कि क्षेत्र के महुआरी खास गांव में सरकारी हैण्डपम्प को कुछ लोगो के द्वारा चहार दीवारी में कर लिया गया है। गांव के कृष्ण कुमार पुत्र रामधनी यादव द्वारा इसकी शिकायत खण्ड विकास अधिकारी से किया गया था। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा इसकी जांच करा ली गयी है। जिला पंचायत राज अधिकारी चन्दौली के पत्र संख्या 2616, 11 नवम्बर 2024 के द्वारा महुआरी खास गांव के पूर्व प्रधान बालमूर्ति यादव, सियाराम प्रजापति, नन्दलाल वर्मा और मोहन सिंह के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश दिया गया। सम्बंधित व्यक्तियों को रजिस्टर्ड 31 जनवरी को निर्देश दिया गया है। सम्बंधित व्यक्तियों को रजिस्टर्ड डाक द्वारा नोटिस दी गयी। पुनः दूसरी नोटिस वापस कर दिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश और खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जांच के रिपोर्ट के आधार पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।
ग्राम पंचायत अधिकारी सुमित नन्दन और ग्राम प्रधान सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा इसकी 31 जनवरी को उपनिदेशक वाराणसी मण्डल, जिलाधिकारी चन्दौली को कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित किया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी के रिपोर्ट पर पूर्व प्रधान सहित चारों के खिलाफ बलुआ थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा का कहना है कि ग्राम पंचायत अधिकारी के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। वही ग्राम प्रधान सत्येंद्र कुमार सिंह का कहना है कि चारो व्यक्तियों द्वारा चहार दिवारी के अंदर हैण्डपम्प कब्जा करने पर जब नोटिस गया तो केवल एक व्यक्ति सियाराम प्रजापति का हैण्डपम्प हटाया गया। बाद में पुनः मुंडा लगाकर हैण्डपम्प उपयोग किया जाने लगा।