Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर चौकी अंतर्गत महुअर गांव में चोरों ने परिजनों की अनुपस्थित में हजारो रुपये के सामान, लाखों के गहने आदि सामान चुरा ले गए। परिजन जब बुधवार को घर आए तो दरवाजे के सामान गायब देख सन्न रह गए। पुलिस मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया।
बताते हैं कि महुअरकला गांव के रहने वाले नगीना सिंह घर में ताला लगाकर परिजनों संग पुणे गये थे। बुधवार को घर लौटे तो दरवाजे का ताला कटा हुआ मिला। अंदर बड़े बक्से व अटैची का ताला टूटा मिला। परिजनों के अनुसार इसमे रखा करीब दो लाख का गहना, कीमती साड़ियां थी। इसके अलावा एक सिलेंडर, दो एचपी का मोटर, बर्तन, ड्रम आदि सामान हजारों रुपये के चोरों ने गायब कर दिया। घटना की जानकारी मकान मालिक ने पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर जाकर पुलिस ने जांच पड़ताल किया। भुक्तभोगी ने बलुआ थाने पर लिखित तहरीर दे दी है। चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों से दहशत व्याप्त है। लोगों ने स्थानीय पुलिस रात्रि गश्त बढ़ाने व चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरों को जेल भेजे जाने की आवश्यकता जताई है, ताकि चोरी की घटनाओं में विराम लग सके।