चंदौली का पुलिस-प्रशासन सतर्क‚ बम निरोधक दस्ते ने की कलेक्ट्रेट के चप्पे-चप्पे की जांच
Young Writer, चंदौली। चौबीसों घंटे पुलिस निगरानी में रहने वाले जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे जिले के पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। ई-मेल द्वारा बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट परिसर को बम स्क्वायड टीम के द्वारा चेकिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही स्थानीय कोतवाली पुलिस भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। बम स्क्वायड टीम मेटल डिटेक्टर, मिरर के साथ डीएम कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर के ऑफिस को घंटों खंगाला गया, हालांकि जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

विदित हो कि चंदौली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मेल के द्वारा मंगलवार की सुबह मिली। जिलाधिकारी कार्यालय के आधिकारिक ईमेल पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, जिसमें साफ तौर पर कार्यालय को बम से उड़ाने की बात कही गई है। इस मेल के सामने आते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत अलर्ट जारी कर दिया। धमकी की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस फोर्स, बम स्क्वॉड और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंची और जिलाधिकारी कार्यालय को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस लाइन से बम निरोधक दस्ता व स्थानीय थाने की पुलिस तत्काल कलेक्ट्रेट पहुंच गई और जिलाधिकारी के चेंबर सहित मीटिंग हाल तथा पूरे कलेक्ट्रेट परिसर के कार्यालय से सभी को बाहर निकाल कर गहनता से चेक किया।
इस संबंध में चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने बताया कि तमिलनाडु के रहने वाले गोपाल स्वामी नामक एक व्यक्ति ने मेल द्वारा सूचित किया कि आज चंदौली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाया जा सकता है, जिस पर सतर्कता बरतते हुए एसपी चंदौली की मदद से बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को गहनता से चेकिंग किया। बहरहाल बम से उड़ाने की धमकी के जांच पड़ताल के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत को सांस ली।