चंदौली स्थित किदवई नगर क्षेत्र के प्रद्युम्न अस्पताल गली में हुई घटना
Young Writer, चंदौली। नगर क्षेत्र में मध्य रात्रि के बाद चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दो अज्ञात चोर किदवई नगर स्थित प्रद्युम्न अस्पताल की गली में खड़े बाइकों का स्पार्क प्लग चुरा ले गए। सोमवार की सुबह जब लोगों ने वाहन के स्पार्क प्लग गायब देखा तो आसपास लगे सीसीटीवी को चेक किया, जिसमें चोरी करते हुए दो युवक नजर आए। इस घटना से लोगों की चिंताएं बढ़ गयी है। साथ ही लोग यह भी सवाल कर रहे हैं कि आखिर मामूली से स्पार्क प्लग का चोर क्या करेंगे? कहीं इसे किसी गलत गतिविधि या गैरकानूनी काम में तो इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

बताते हैं कि किदवई नगर क्षेत्र स्थित प्रद्युम्न अस्पताल में रात्रि के वक्त लोगों की आधा दर्जन से अधिक बाइकें गली में खड़ी थी। रात्रि का वक्त होने के कारण पूरी गली में सन्नाटा थी। इसी बीच रात्रि 02ः04 बजे दो युवक पैदल आते और गली में खड़े बाइकों का स्पार्क प्लग उखाड़ लिया। चोरों ने डा. त्रिभुवन व परमजीत नाम व्यक्ति के बाइक से प्लग चुराए। वहीं एक अन्य बाइक की प्लग निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह जब लोगों ने गाड़ी के स्पार्क प्लग को गायब देखा तो उन्हें संदेश हुआ। इसके बाद उन्होंने भवन के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करना शुरू किया, तब जाकर चोरी की घटना के बाबत लोगों को जानकारी हुई। इसके पहले भी गली में चोरी की घटना हो चुुकी है। इस घटना के बाद लोगों ने गली में रात्रि के वक्त पुलिस गश्त की मांग की है, ताकि रात्रि के वक्त अवांछनीय तत्व गली व आसपास के रिहायशी इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम ना दे सके।