Young Writer, चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में विगत दिनों पूर्व कुछ दबंगो ने एक युवक को रॉड व लाठी-डंडे से मारपीट कर गांव के नहर में फेंक दिया। जहा पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई है।
दरअसल 28 जनवरी को जब जलालपुर गांव निवासी विवेक सिंह अपने खेत से काम कर के बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान एक लग्जरी वाहन में सवार कुछ दबंग युवकों ने उसे घेर लिया। और रॉड व डंडों से हमला कर दिया। घटना में विवेक ज़मीन पर गिरकर पूरी तरह लहूलुहान हो गया। इतना ही नही दबंगों ने उसे उठा कर पास के नहर में फेंक दिया। और वहाँ से फरार हो गए। जहा पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया। जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसको देखकर गांव में तनाव पूर्ण माहौल हो गया। परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है। इस बाबत सीओ राजेश राय ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के विवेक सिंह को मारा पीटा गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।