घटना को देखकर ग्रामीणों ने दूसरे ठग को दौड़ाकर पकड़ा
Young Writer, Chandauli: अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा चौकी अंतर्गत घूरो गांव में सोमवार की दोपहर गुलाब तिवारी के परिवार से लगभग पांच लाख रुपए का आभूषण लेकर ठग फरार हो गए। ग्रामीणों की सक्रियता से एक ठग को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया।
बताते हैं कि घूरों गांव के गुलाब तिवारी के घर सोमवार को अपाचे बाइक से दो लोग पहुंचे। उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया तो बहु ने दरवाजा खोला तो उन दोनों ने गन्दा सोना चांदी की साफ-सफाई करने की बात बताई गई। बहु ने पहले अपना पायल साफ करने को दिया, महिला ने घर में रखे अपने हार, चुड़ी, कुन्डल सहित अन्य आभूषण लेकर सफाई के लिए दिया। इसी बीच इसमें एक ने महिला से सप्रे कर आभूषण लेकर भागने लगे। यह देख ग्रामीणों ने उसे दौड़ा लिया, जिसमें एक ठग आभूषण लेकर भागने में सफल रहा। पीड़ित के अनुसार लगभग चार लाख रुपए का आभूषण है। ग्रामीणों ने एक ठग को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।वही थानाध्यक्ष बिनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि अभी तक पीडित पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी गई है। पकड़े ठग से पूछताछ किया जा रहा है।