मुगलसराय पुलिस ने मामले को ठगी बताते हुए जांच की बात कही
Young Writer, Crime News: पड़ाव क्षेत्र में चुनाव अधिकारी बनकर असलहा से आतंकित करके वाराणसी के व्यापारी से दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। गुरुवार की सुबह वाराणसी के पीलीकोठी निवासी गणेश जायसवाल उम्र 72वर्ष ग़ल्ला व्यवसाई सुबह रामनगर अपने बहन के घर जा रहे थे। जैसे ही चौरहट गावं के समीप पंहुचे कि पीछे से आ रहे एक मोटर साइकिल दो व्यक्ति सवार गणेश को साइड मे रुकने के लिए कहा। खुद को चुनाव अधिकारी बताते हुए चेकिंग की बात कही।
उन्होंने भुक्तभोगी गणेश की एक्टिवा गाड़ी का डिग्गी खोलने को कहा और ज़ब गणेश ने विरोध किया तो आचार संहिता का हवाला देते व्यापारी के सोने की चेन व अंगूठी पहनने पर सवाल किए और उसे उतारने के लिए कहा। जब भुक्तभोगी ने विरोध जताया अपराधी बैग में रखे असलहा निकालने लगे। इससे भयभीय होकर गले का चेन और हाथ में पहनी दो सोने की अंगूठी निकाल कर दे दी और व वापस पड़ाव की तरफ घूम गए, तब पीड़ित ने अपने लड़के विकास जायसवाल को फ़ोन से इस बात की जानकारी दी। भुक्तभोगी व्यापारी के पुत्र ने मौके पर पहुंच कर 112 नम्बर पर सूचना दी और जलीलपुर पुलिस चौकी पर लिखित तहरीर देकर आप बीती बताई तहरीर के आधार पर पुलिस जांच मे जुट गई है। इस संबंध में मुगलसराय इंस्पेक्टर ने कहा कि यह कोई लूट नहीं, ठगी का मामला है। तहरीर के आधार पर जांच किया जा रहा है।