ऐप के जरिए पैसा डबल कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को तेलंगाना राज्य व चंदौली पुलिस ने रविनगर से दबोचा
Young Writer, चंदौली। तेलंगाना राज्य की पुलिस ने बुधवार जालसाजी के मामले नगर के रविनगर स्थित एक बड़े व्यापारी के यहां छापेमारी की। इस दौरान तेलंगाना पुलिस ने व्यापारी पुत्र समेत दो को जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही के दरम्यान पुलिस ने आरोपी के घर से नौ करोड़ रुपये से अधिक की नकदी समेत लैपटॉप और कम्प्यूटर बरामद किया है। कोतवाली पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल सहित अन्य सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी भी आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को तेलंगाना पुलिस ने चंदौली पुलिस के साथ रविनगर स्थित एक व्यापारी के घर पर छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी में शातिर जालसाज अभिषेक जैन को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अभिषेक जैन लोगों का पैसा डबल करने के नाम पर उनसे ठगी करता है। आरोपी के घर से नौ करोड़ रुपये से अधिक की नकदी समेत लैपटॉप और कम्प्यूटर बरामद किया है। मामले की जानकारी होने पर मुगलसराय कोतवाली पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल सहित अन्य सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी भी आरोपी से पूछताछ में लगे हुए है। सूत्रों की माने तो मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर निवासी आरोपी अभिषेक जैन ऐप के माध्यम लोगों से ठगी करता था। वह ऐप के जरिए लोगों के रुपये इन्वेस्ट कराता था। अपने झांसे में फसाने के लिए लोगों को एक निर्धारित अवधि में राशि को दो गुनी करने का प्रलोभन देता था। आरोपी ने तेलंगाना राज्य के कई लोगों को अपने एप के माध्यम से ठगी का शिकार बनाया था। इस मामले में हैदराबाद के साइबर सेल ने आरोपी के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद तेलंगाना राज्य की पुलिस आरोपी को उसके रविनगर स्थित घर से धर दबोचा और आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। जिसका नाम कन्हैया यादव बताया जा रहा हैै। पुलिस के आला अधिकारी दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे है। पुलिस ने आरोपियों को चंदौली मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रस्तुत कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।