इलिया। थाना क्षेत्र के सीहर गांव में सोमवार की देर रात पति ने तीन बच्चों की मां निशा 26 वर्ष की उसके पति ने ही ईट से सिर कूच कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बताते हैं कि सीहर गांव निवासी इजहार अली उर्फ मुन्ना अपना निजी ऑटो चलाता था। इजहार अली शराब पीने का आदती था, जिसको लेकर पत्नी से प्राय उसका लड़ाई झगड़ा होता रहता था। सोमवार को शाम वह अत्यधिक शराब का सेवन कर घर आया। भोजन के उपरांत दो माह पूर्व खरीदे टोटो का छह हजार किस्त जमा करने हेतु पैसे को लेकर पति-पत्नी में तू-तू, मैं-मैं हुआ। जिस पर इजहार अली ने अपनी पत्नी निशा के गले में दुपट्टा डालकर सीढ़ी के पास पटक दिया और सिर को ईंट से कूचकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। इजहार अली की शादी 2015 में बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत चांद थाना क्षेत्र के जिगना गांव निवासी सोबराती के पुत्री निशा से हुई थी। जिनको शबाना 6 वर्ष, तबस्सुन 5 वर्ष,यास एक वर्ष के तीन अबोध बच्चे हैं। सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई जहरूद्दीन ने बहन निशा की हत्या किए जाने की तहरीर देते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराई। ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस तत्काल एक्शन लेते हुए रात में ही चकिया थाना क्षेत्र के बरहुआ गांव मे मौसी के घर से इजहार अली को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि अभियुक्त के खोजबीन के लिए तीन टीम गठित की गयी थी इजहार अली को मौसी के घर से गिरफ्तार कर लिया कर लिया गया है।