30.8 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

Naugarh: बजरडीहा में दबंगों ने मनरेगा मजदूरों को पीटा

- Advertisement -

गुस्साए मजदूरों ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार

Young Writer, नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव में ग्राम समाज की भूमि पर मनरेगा योजना से कराए जा रहे चकरोड निर्माण कार्य को गांव के कुछ मनबढों ने मजदूरों को गाली गलौज व मारपीट करके रोकवा दिया। घटना के बाद पीड़ित मजदूरों ने उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। वहीं महिला श्रमिकों ने दलित उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज करने के लिए चकरघट्टा थाने में तहरीर दिया है।
मनरेगा मजदूरों का कहना है कि मंगलवार को ग्राम पंचायत बजरडीहा मे मनरेगा योजना से चकरोड का कार्य ग्राम प्रधान के निर्देश पर किया जा रहा था। जिसे देख गांव के ही सुदामा रघुनाथ रबीन्द्र ईत्यादि ने थानाध्यक्ष चकरघट्टा अलख नारायण व कांस्टेबल मनीष गुप्ता तथा सत्यप्रकाश के साथ मौके पर पहुंच कर हम मजदूरों को काफी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कार्य करने से रोक दिया गया। साथ ही ग्राम प्रधान पर भी अपशब्दों की बौछार की गई। वहीं महिला मनरेगा श्रमिकों का आरोप है कि चकरोड कार्य के दौरान छटुई पत्नी सुदामा लालती पत्नी रघुनाथ लालती पत्नी रबींद्र सनकलिया पत्नी सतीश आदि ने मौके पर पहुंचकर दलित महिलाओं को जातिसूचक गालियां दी। ग्राम प्रधान संजय यादव ने कहा कि ग्राम समाज के आधिपत्य वाली भूमि पर गांव के कुछ प्रभावशाली ब्यक्तियों ने अवैध रूप से कब्जा दखल किया हुआ है। जिसपर कराए जा रहे चकरोड निर्माण कार्य को अपनी दबंगई से प्रभावित किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी को पत्रक देने वाले मे सतेन्द्र, पेब्बर, रामदहीन, ओमप्रकाश, अजय, राजनाथ, जयप्रकाश, नन्दलाल, गोरख व चकरघट्टा थाने पर तहरीर देने वाली महिलाओं में कुमारी सिताबी रींका आदि शामिल रही।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights