Young Writer, चंदौली। एसपी अंकुर अग्र्रवाल के निर्देश पर चंदौली कोतवाली समेत समूचे जनपद की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चेकिंग अभियान में लगी थी। बैंक व अन्य सार्वजनिक स्थनों व मार्केट पर पुलिस का अभियान चल रहा है। एक तरफ पुलिस अपना अभियान चला रही थी तो दूसरी ओर चोर अपने मिशन पर थे। सोमवार को चंदौली प्राथमिक विद्यालय-प्रथम के गेट पर खड़ी शिक्षामित्र की बाइक उसी दरम्यान चोरी हो गयी, जब पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के प्रति लोगों को भरोसा दिला रही थी।
शिक्षामित्र दयाराम बच्चों को पढ़ाकर लौटे तो देखा कि उनकी सुपर स्पलेंडर बाइक यूपी 67 पी 7627 विद्यालय गेट से गायब थी। इस घटना के बाद उन्होंने स्कूल के शिक्षकों व स्टाफ से बाइक के बारे में पूछा और बाहर निकलकर आसपास के लोगों से भी पड़ताल की, लेकिन बाइक का पता नहीं चला। भुक्तभोगी शिक्षामित्र दयाराम ने बताया कि चोरी गई बाइक की डिग्गी में स्कूली बच्चों का अंक पत्र, मूल प्रमाण-पत्र के अलावा आधार कार्ड की प्रतियां रखी हुई थीं जो बाइक के साथ चोरी हो गयी। पीड़ित के मुताबिक वह चंदौली थाने गए, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं हो पायी। थाने से उन्हें अगले दिन का बुलाया मिला है। फिलहाल उन्होंने आनलाइन माध्यम से ई-एफआईआर के लिए आवेदन किया है। यह सबकुछ चंदौली जिला मुख्यालय पर उस वक्त घटित हुआ जब पुलिस बैंकों, पोस्ट आफिस व ग्राहक सेवा केंद्र के साथ ही सर्राफा मार्केट व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तुओं व वाहनों की सघन चेकिंग कर रही थी। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षामित्र मित्र की सूचना पर पुलिस बाइक चोरी के मामले की जांच कर रही है।

