योजना का पैसा खाते में पैसा भेजने के नाम पर हुई साइबर ठगी
Young Writer, चंदौली। साइबर ठगों ने सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव की प्रधान निर्मला देवी को निशाना बनाया। जल-कल योजना के तहत इकाई स्थापित करने का झांसा देकर उनका खाता नंबर जाना और उसमें पड़े 24 हजार रुपये उड़ा दिए। ठगी का शिकार होने के बाद प्रधानपति रामजियावन उर्फ घासी चौहान ने उक्त मामले की लिखित सूचना चंदौली कोतवाली पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बताते हैं कि नेगुरा प्रधान के मोबाइल नंबर कोई अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले साइबर ठग ने फोन पर सरकारी महकमे का कर्मचारी बनकर हर घर को नल से जल देने के लिए उनके खाते में पैसा भेजे जाने की बात कही और इसके लिए अपना खाता नंबर पूछा। प्रधान ने अपना बैंक खाता नंबर फोन करने वाले व्यक्ति को बता दिया। थोड़ी ही देर में उनके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त हुआ। दूसरी तरफ से फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे ओटीपी पूछा। जैसे ही प्रधान द्वारा ओटीपी फोन करने वाले को बतायी। उनके खाते से 24 हजार रुपये कट जाने का मैसेज प्राप्त हुआ, जब उन्हें खुद को ठगे जाने का जानकारी हुई। साइबर ठगों ने उनके खाते से 24 हजार रुपये निकल गए। इसका मैसेज आने के बाद प्रधान के होश उड़ गए। वहीं उनके पति घासी चौहान भी भौचक रह गए। इसके बाद उन्होंने फोन करने वाले व्यक्ति से फोन कर संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन नंबर तत्काल बंद हो गया। भुक्तभोगी प्रधान के पति ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाल शेषधर पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आएंगे।