Young Writer, शहाबगंज। कस्बा स्थित डाक बंगले के फील्ड पर दौड़ लगाने आये युवकों के दो गुट रविवार को आमने सामने हो गए। दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हुई‚ जिसमें चले लाठी डंडे में चार युवक घायल हो गये। घायलों का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया। बताते हैं कि कस्बा में सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर दर्जनों गांव के सैकड़ों युवक सेना भर्ती व दमकसी के लिए प्रतिदिन सुबह शाम आते है। इसी बीच कुछ युवकों के बीच प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद चल रहा था। इसी मामले को लेकर रविवार की शाम को सेमरा व शहाबगंज के युवकों में पुनः विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के अभिषेक मौर्य 18,विवेकानंद तिवारी 18 वर्ष, कार्तिकेय तिवारी 21वर्ष व शुभम पटेल 19 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से सुरजीत मौर्य 18 वर्ष घायल हो गये। घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया। वहीं विवाद के बाद दोनों गांव में तनाव ब्याप्त हो गया है।