Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के बैराठ ककरहटी गांव निवासी 44 वर्षीय सुभाष सोनकर मंगलवार की सुबह तकरीबन 9:30 बजे स्नान के बाद कपड़ा सुखाते समय विद्युत तार की चपेट में आ गए। विद्युत करेंट लगने से वह जमीन पर गिर अचेत हो गए। आनन-फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
ककरहटी बैराठ निवासी सब्जी व्यापारी सुभाष सोनकर प्रतिदिन की भांति मंगलवार की सुबह भी सब्जी बेचने जाने से पहले नहा धोकर खाना खाने जा रहा था। उससे पहले वह कपड़े सुखाने के लिए लोहे के तार से बने हुए अरगनी पर भींगे कपड़े सुखने के लिए डालने लगा कि घर में बिजली के लगा केबल जो कटा हुआ था वह उस अरगनी वाले तार से स्पर्श कर रहा था उससे मृतक चिपक गया। कुछ देर बाद बेदम होकर जब वह जमीन पर गिरा तो गिरने की आवाज पर पहुंचे परिजन आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे कि रास्ते में ही दम टूट गया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। घर के एक मात्र कमाउ व्यक्ति की मौत से परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी पिंकी, पुत्र रोहित सोनकर, दीपांशु , पुत्रियां प्रीती, रिया, सपना, सौम्या का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में लग गयी थी।