Young Writer, मुगलसराय। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत काली मंदिर रविनगर क्षेत्र निवासी रिटायर रेलकर्मी के घर के बाहर से स्कॉर्पियो वाहन चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वाहन चोरी सूचना के पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे मुगलसराय कोतवाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मामले की जांच करने में जुट गए। रिहायशी इलाके में घर के बाहर से स्कार्पियो चोरी की वारदात से नगर क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा और पूरे दिन इस घटना की चर्चाएं रहीं।
इस बाबत भुक्तभोगी रविनगर काली मंदिर क्षेत्र निवासी रिटायर रेलकर्मी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी स्कॉर्पियो वाहन यूपी 67 वी 6868 घर के बाहर खड़ी रहती थी। बुधवार की सुबह उठकर घर के बाहर देखा गया तो उनकी स्कॉर्पियो वाहन मौके से गायब थी। जिसकी सूचना भुक्तभोगी द्वारा नगर कोतवाल बृजेश चंद को दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मामले की छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गए। उक्त घटना से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोतवाली से सटे कालोनी में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे वाहन को घर के बाहर चुरा ले गए। ऐसे में पुलिस सक्रियता व उसके इकबाल पर सवाल उठना लाजिमी है।