जिलाध्यक्ष का आरोप, प्रशासन की मौन स्वीकृति से सत्ता पक्ष के लोगों ने की फर्जी वोटिंग
Young Writer, चंदौली। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को मतदान के ठीक बाद सत्ता पक्ष व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग प्रकरण से गंभीरता से लेते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष पाठक चुनाव प्रेषक से मिले। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम के अंदर सीसीटीवी लगाने के साथ उसका प्रसारण बाहर बड़ी टीवी पर किए जाने की मांग की, ताकि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी मतपेटियों का पारदर्शी व बेहतर तरीके से निगरानी कर सकें।
जिलाध्यक्ष संतोष पाठक ने कहा कि आज सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों द्वारा जमकर फर्जी वोटिंग कराई गयी। फर्जी आधार कार्ड बनवा कर गांव से लोगों को नगरीय क्षेत्र में लाकर फर्जी वोटिंग कराई गई, जो कि गंभीर चिंता का विषय है। आरोप लगाया कि फर्जी वोटिंग के दौरान प्रशासन मूकदर्शक बनकर सत्ता पक्ष के लोगों की मदद करता रहा। कहा कि जिस तरह से सत्ता पक्ष और प्रशासन की मिलीभगत से फर्जी वोटिंग कराई गई, वह गंभीर चिंता का विषय है। मतदान के दौरान चंदौली जनपद में जो परिस्थितियां रही, उसकी वजह से मतपेटियों की सुरक्षा संदेह के घेरे में है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे स्ट्रांग रूम के अंदर लगाएं स्ट्रांग रूम के बाहर लाइट डिस्प्ले स्क्रीन लगाया जाए। ताकि स्ट्रांग रूम के बाहर मौजूद प्रत्याशी अंदर रखी मतपेटियों को लाइव देख सकें और किसी भी प्रकार के हेर-फेर व गड़बड़ी की गुंजाइश ना रहे। इस दौरान उनके साथ संतोष पाठक, संतोष सिंह, ज्ञान पांडेय, रण विजय सिंह, राजकुमार शामिल रहे।