34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

नगर निकाय चुनाव: वार्डों के आरक्षण से कइयों की बल्ले-बल्ले, कुछ के अरमान पर फिरा पानी

- Advertisement -

चंदौली। जिले के डीडीयू नगर, नगर पालिका और तीन नगर पंचायतों के वार्डो का आरक्षण शासन की ओर से जारी कर दिया गया है. ऐसे में निकाय चुनाव का बिगुल लगभग बज चुका है. आरक्षण जारी के होने के बाद कई के अरमानों पर पानी फिर गया है. वहीं कई लोगों के सपनों में चार चांद लग गया है. ऐसे में लोग चुनावी किला फतह करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए है।

नगर पालिका पीडीडीयू की आरक्षण सूची

पीडीडीयू नगर पालिका में कुल 25 वार्ड शामिल है. ऐसे में शासन की ओर से जारी की गई आरक्षण लिस्ट के अनुसार सूची इस प्रकार है. चतुर्भुजपुर- पिछड़ा वर्ग , शाहकुटी – महिला , नई बस्ती- पिछड़ा वर्ग महिला , गिधौली- पिछड़ा वर्ग , बिछड़ी- अनुसूचित महिला , महमूदपुर- अनुसूचित महिला , पथरा भाग दो- अनुसूचित जाति , पथरा भाग एक- अनुसूचित जाति , मुगलचक – महिला , मवई खुर्द भाग दो- अनारक्षित , मवई खुर्द भाग एक- अनारक्षित , चंधासी महिला , कालीमहाल महिला परशुरामपुर- पिछड़ा वर्ग , लाठ नंबर दो भाग दो पिछड़ा वर्ग महिला अलीनगर – महिला , इर्स्टन बाजार अनारक्षित , कैलाशपुरी- अनारक्षित , लाठ नंबर दो भाग एक- अनारक्षित , न्यू महाल अनारक्षित , सुभाष नगर- पिछड़ा वर्ग , पटेल नगर अनारक्षित , कसाब महाल- अनारक्षित , वेर्स्टन बाजार अनारक्षित , मैनाताली- अनारक्षित

नगर पंचायत चंदौली के वार्ड का आरक्षण

अंबेडकर नगर – अनारक्षित , शास्त्री नगर – महिला , कमला नगर- अनुसूचित महिला , नेहरू नगर- अनारक्षित , लोकमान्य तिलक नगर- अनुसूचित जाति , इंदिरा नगर – अनुसूचित जाति , किदवई नगर- महिला , आजाद नगर- अनारक्षित , लोहिया नगर- अनारक्षित , सुभाष नगर- अनारक्षित , संजय नगर अनारक्षित , गौतम नगर- पिछड़ा वर्ग महिला , राजीव नगर पिछड़ा वर्ग , गांधी नगर- पिछड़ा वर्ग और जय प्रकाश नगर पिछड़ा वर्ग महिला.

नगर पंचायत सैयदराजा के वार्ड का आरक्षण

सैयदराजा के अंबेडकर नगर- अनारक्षित , शास्त्री नगर – अनुसूचित महिला , हजरत मोहानी नगर- अनारक्षित , दीनदयाल नगर- अनारक्षित , सैयद नगर- अनारक्षित , गांधी नगर- पिछड़ा वर्ग महिला , नेहरू नगर- पिछड़ा वर्ग , सुभाष नगर- अनारक्षित , आजाद नगर महिला , अबुल कलाम नगर अनारक्षित , किदवई नगर – महिला , लोहिया नगर- महिला और इंदिरा नगर में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होगा.

नगर पंचायत चकिया के वार्ड का आरक्षण

चकिया में इंदिरा नगर- अनारक्षित , अंबेडकर नगर – महिला , शमशेर नगर- अनुसूचित महिला , कबीर नगर- अनुसूचित जाति , माँ काली नगर- अनारक्षित , सिविल लाइन पूर्वी – अनारक्षित , सिविल लाइन पश्चिमी पिछड़ा वर्ग , दुर्गा नगर पिछड़ा वर्ग , विभूति नगर- पिछड़ा महिला , चौक- अनारक्षित , लाल बहादुर शास्त्री नगर – अनारक्षित और शक्तिनगर में महिला के लिए आरक्षित होगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights