Young Writer, शहाबगंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को कोविड-19 के निःशुल्क प्रिकॉशन डोज का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने फीता काटकर किया। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आगामी सितम्बर माह तक निरंतर निःशुल्क प्रिकॉशन डोज का अभियान संचालित होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति बिना बूस्टर डोज के न रहे। उन्होंने अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया तथा टीका लगवाने आए व्यक्तियों से बातचीत कर प्रोत्साहित भी किया।
कोविड संक्रमण से सुरक्षा के लिए निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव आरंभ किया गया है। आजादी के 75 वें वर्ष में शुरू हुआ यह अभियान 75 दिन तक निरंतर जारी रहेगा। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे समस्त व्यक्ति जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज उपरांत 6 माह की अवधि पूर्ण कर ली है।वे सभी प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र हैं। जिन व्यक्ति को जिस वैक्सीन का द्वितीय डोज लगाया गया है। उन्हें प्रिकॉशन डोज के रूप में भी वही वैक्सीन दी जाएगी। आगामी 27 जुलाई, 3 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितंबर और 28 सितंबर को वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान चलाया जाएगा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। कहा कि देश की जनता के सेहत को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार गंभीर है। इस दौरान सरिता सिंह, श्याम जी सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. हीरालाल सिंह, डा. रजनीश, डा. कांति त्रिपाठी, हरिद्वार सहित आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
चहनियां में लगा 1490 लोगों को बूस्टर डोज
चहनियां। आजादी का अमृत महोत्सव की करे पूरी तैयारी प्रिकॉशन डोज लेकर निभाए जिम्मेदारी मुफ्त प्रिकॉशन डोज अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चहनियां के अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पर ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल ने शुभारम्भ किया। कुल 1490 लोगों को बूस्टर डोज लगाया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. संदीप कुमार, डा. अजीत कुमार पाल, अशोक श्रीवास्तव,राकेश कुमार सिंह, रोशन आरा, बृजेश कुमार, बन्दना ,शांति आदि लोग उपस्थित थे।