34.1 C
Chandauli
Saturday, July 5, 2025

Buy now

हरिओम अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के चिकित्सा कैम्प में लाभान्वित हुए 196 मरीज

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। हरिओम हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में रविवार को एमडी वैभव सिंह की देख रेख में कठौरी गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने 196 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही मरीजों को मुफ्त दवा एवं परामर्श देने का भी कार्य किया। वहीं आयुष्मान कार्ड धारक जिनका सूची में नाम था उनका गोल्डन कार्ड बनाया गया।
इस बाबत हॉस्पिटल के संचालक डा. विवेक कुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की टीम द्वारा शिविर में आए हुए कुल 196 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें स्वस्थ रहने के लिए उचित चिकित्सकीय परामर्श व जरूरी दवाएं दी गई। कहा कि सभी को अपने सेहत के प्रति सतर्क व सजग रहना चाहिए। खानपान व दिनचर्या को नियमित रखें‚ जिससे कई बीमारियां आपसे दूर रहेंगी। महिला मरीजों को डा.ममता राय द्वारा परामर्श दिया गया। बताया कि खान-पान, रहन-सहन और साफ़-सफ़ाई के बारे में सावधानी बरतें। ठंड में गर्भवती महिलाएं अपना विशेष ध्यान रखें। वहीं नवजात को ठंड से बचाने की भी सलाह दी। इसके बाद उन्होंने महिलाओं में सेनेटरी पैड बांटा। इस दौरान राजेश तिवारी, करन यादव, विकास चौहान, अमरेन्द्र, संदीप शर्मा रितेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, शालिनी कुमारी ,सपना बानो ,दयानंद राजभर ,छाया कुमारी, सरिता कुमारी, राजेश तथा राम अजोर चौहान सम्मिलित रितेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights