Young Writer, चंदौली। आपकी रगों में दौड़ता लहू अगर किसी के काम आ जाए वो भी उसकी जिंदगी बचाने के तो इससे अच्छा भला क्या हो सकता है? इस खुशी का एहसास सकलडीहा निवासी मुहम्मद शाहिद को उस वक्त हुआ जब उन्होंने बुधवार को शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव अजीत की माता के लिए चंदौली ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इसे उन्होंने अपने जीवन का सबसे शानदार अनुभूति बताया। साथ ही उन्होंने दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया।
विदित हो कि सकलडीहा क्षेत्र के घरचित गांव निवासी शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव अजीत की माता काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही हैं। ईलाज के दौरान चिकित्सकों ने उनकी माता के उपचार में रक्त की कमी की जानकारी देते हुए रक्त की उपलब्धता की सलाह दी। इस बात की जानकारी होने पर सकलडीहा निवासी मुहम्मद शाहिद ने रक्तदान की इच्छा जाहिर की और वे चंदौली ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। कहा कि रक्तदान की अनुभूति काफी सुखद रही। रक्तदान को लेकर समाज में जो भी भ्रांतियां रही वह मिथक साबित हुई। वास्तव में रक्तदान करने से किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं होती है, बल्कि किसी की मदद करने की खुशी आपको एक नई ऊर्जा प्रदान करती है। निश्चित रूप से स्वस्थ लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। कहा कि वह आगे भी जरूरतमंदों की सेवा व मदद के लिए रक्तदान करेंगे। इस दौरान इंद्रजीत यादव अजीत व अनुरोध राय भी मौजूद रहे।

