26.7 C
Chandauli
Friday, August 22, 2025

Buy now

स्तनपान से शिशु को मिलती है कई बीमारियों से सुरक्षा 

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। विश्व स्तनपान सप्ताह के आखिरी दिनों में भी जिले के स्वास्थ्य टीम ने स्तनपान जागरूकता के संबंध में विभिन्न प्रयास किए। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर गर्भवती एवं धात्री माताओं को स्तनपान के बारे में जागरूक कर रहीं हैं। साथ ही माँ के दूध को अमृत बताते हुए उसके गुण की विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाईके राय ने कहा कि स्तनपान शिशु की वृद्धि व विकास के लिए एक आदर्श व्यवहार है। इस वर्ष की थीम “स्तनपान शिक्षा और सहयोग के लिए बढ़ाएँ कदम” निर्धारित की गई है। जन्म के ठीक एक घंटे में स्तनपान शिशु के लिए अमृत समान होता है। शिशु को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है। माँ के दूध में पाये जाने वाले पोषण तत्व शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इसके साथ ही बाल्यावस्था में होने वाली बीमारियों से भी बचाता है। इस अभियान के दौरान गर्भवती व धात्री माताओं को स्तनपान के महत्व के प्रति जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। चकिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुल सिंह ने कहा कि नवजात शिशु के लिए स्तनपान पहला टीकाकरण होता है। सीएचसी पर जुलाई माह में 123 महिलाओं को प्रसव उपरांत एक घंटे के अंदर शिशुओं स्तनपान कराया गया। इसके साथ ही 350 धात्री माताओं को स्तनपान कराने के फायदे की जानकारी दी गई है। माँ का दूध शिशु के स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं सम्पूर्ण आहार होता है। दूध में पाया जाने वाला कोलोस्ट्रम शिशु को रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है जो शिशु को कई बीमारियों से बचाता है। शिशु को छह माह तक माँ का दूध पिलाना चाहिए। इसके छह माह के बाद स्तनपान के साथ घर का बना तरल, ऊपरी आहार देना शुरू करें। डिब्बे का दूध बोतल का प्रयोग बिल्कुल ना करें। 

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights