21.3 C
Chandauli
Saturday, January 31, 2026

Buy now

शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सीएमओ‚ गैरहाजिर मिले कई स्टाफ

- Advertisement -

Young Writer, शहाबगंज। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.युगल किशोर राय ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान तीन कर्मी अनुपस्थित पाये गए। अनुपस्थित कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। चिकित्सालय में साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया। वीसीपीयम महिपाल यादव, महेश प्रसाद कुरील, विनय कुमार नेत्र परिक्षक अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कर्मियों को कारण बताओ नोटीस जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। टीकाकरण समय से कराये। उन्होंने बताया कि माताएं प्रसव के आधे घन्टे बाद मां का दूध बच्चे को अवश्य पिलाएं। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी हीरा लाल सिंह, डा.संजय कुमार, डा.रजनीश कुमार, डा.कान्ती त्रिपाठी, श्रवण कुमार, हरिद्वार सहित कर्मी उपस्थित रहे।

शहाबगंज में महिलाओं को जल जीवन मिशन की दी जानकारी
शहाबगंज। ब्लाक परिसर में सोमवार को जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत जल गुणवत्ता जांच के लिए विकास खण्ड़ के चयनित महिलाओं को दो दिवसीय प्रतिक्षण प्रारभ्भ हुआ। जिसमें गांव हर घर घर जा कर जल की गुणवत्ता जांच करने के तरीकों की जानकारी दी गयी।
प्रतिक्षण में प्रोगाम सर्पाेट युनिट के निदेश रंजन द्विवेदी ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि फील्ड टेस्टिंग किट के माध्यम से आप लोग घर घर जाकर जल की गुणवत्ता की जांच करेगी और पोर्टल पर जांच गुणवन्ता की रिपोर्ट अपलोड करेगी। यह पता चल सके कि गांव के लोगों शुद्ध जल पीने का प्राप्त हो रहा है। प्रतिक्षण कार्यक्रम में नरेन्द्र कुमार, विनोद पाण्डेय, रीता पटेल, अंकिता त्रिपाठी, शाबानी साहनी सहित आदी लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights