15 माह तक पांच बार बच्चों के पूर्ण विकास के लिये कर देंगी रिपोर्ट
Young Writer, सकलडीहा। प्रत्येक नवजात बच्चों को पूर्ण मानसिक और शारीरिक विकास को लेकर यूनिसेफ की ओर से कवायद शुरू किया गया है। कस्बे के सकलडीहा टिमिलपुर सीएचसी पर यूनिसेफ के मंडल प्रभारी आलोक राय व सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने एएनएम के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पन्द्रह माह तक पांच बार डोर टू डोर होम वेस्ड एंड चाइल्ड केयर के तहत बच्चों का निगरानी रिपोर्ट व टीकाकरण कराने का निर्देश दिया।डिलेवरी लक्ष्य के सापेक्ष नहीं होने पर वेतन रोकने की भी चेतावनी दिया।
गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी ससुराल हो या माइका में नवजात बच्चें की शारीरिक विकास और मानसिक विकास को लेकर लगातार एएनएम को निगरानी करना होगा। पन्द्रह माह के अंदर तीन माह पर, छह माह पर, 9 माह, 12 और 15 माह तक नवजात बच्चे डोर टू डोर बच्चे की रिपोर्ट सीएचसी प्रशासन को भेजा जायेगा। किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत सीएचसी को अवगत कराने को बताया। इसके साथ ही डिलेवरी कम होने पर नाराजगी जताते हुए माह में कम से कम पांच डिलेवरी सीएचसी पर कराने को बताया।टीकाकरण से लेकर डिलवेरी लक्ष्य के सापेक्ष नहीं होने पर एएनएम का वेतन रोक दिया जायेगा। इस मौके पर एचईओ रजनीकांत राय, टीएसओ अजय परमार, डीसीपीएम सुधीर राय, शाहिद आलम अंसारी, एएनएम, किरन, सफलता, अंकिता यादव, सावित्री, अंजू, रेखा वर्मा, सोनम, साधना शर्मा, सत्यभामा, साधना देवी, निर्मला, किरन, रंजू शर्मा, सुनीता, सरिता, संजना आदि मौजूद रही।

