26.7 C
Chandauli
Friday, August 22, 2025

Buy now

हृदय रोगः उपचार के साथ रोग की जटिलता को समझते चिकित्सक

- Advertisement -

हृदय रोग के लक्षणों व उपचार की जटिला पर डाक्टरों का ने किया चिंतन

Young Writer, चंदौली। चंदौली मेडिकोज एसोसिएशन के बैनर तले शनिवार की रात नरसिंहपुर खुर्द स्थित एक ढाबे पर दवा कम्पनी जेबी फार्मा की ओर से सीएमई कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान हृदय रोग विशेषज्ञ डा. विवेक राज सिंह ने चंदौली के चिकित्सकों के समक्ष हृदय रोग, उसके उपचार व मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय परामर्श व उनके दवा-ईलाज के संबंध में अपने वक्तव्य को विस्तारपूर्वक रखा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हृदय रोग एक अत्यंत गंभीर बीमारी है। यदि इस बीमारी का समय रहते समुचित उपचार नहीं किया जाय तो रोगी की जान जा सकती है। यह रोग जितना जटिल है उसका उपचार भी उतना ही जटिल है। इस जटिलता को समझकर ही मरीजों का बेहतर ईलाज कर पाना संभव है। कहा कि हृदय रोग के नए प्रभाव, उनके लक्षणों को देखते हुए हर दिन ईलाज की नई तकनीकी व नई दवाएं विकसित हो रही है ताकि हृदय रोगियों की जान को बचाया जा सके। उन्हें उचित ईलाज देकर समुचित जीवन जीने की उम्मीद को जिंदा रखने में मदद मिल सके। कहा कि बहुत से रोगी, बीमारी का पता चलते ही हताश व निराश होने लगते हैं। ऐसे मरीजों की बेहतर काउंसलिंग की जरूरत है ताकि वे रोग से घबराएं नहीं, बल्कि उसके ईलाज के लिए मानसिक रूप से तैयार हो और अपना जीवन पहले की तरह सामान्य तरह से जी सके। यह सबकुछ एक चिकित्सक व मरीज के बीच एक मजबूत विश्वास पर टिका है।

आज के दौर में किसी भी रोग का सफल व समुचित उपचार एक चिकित्सक के लिए बड़ी चुनौती है जिसका सामना यहां मौजूद सभी चिकित्सक हर दिन करते हैं। हृदय रोग पर आयोजित यह कार्यशाला चिकित्सकों की जानकारी को और अधिक पुख्ता और मजबूत करेगा। साथ ही चंदौली जनपद में मरीजों के उपचार की नई दिशा दिखाने का भी काम करेगा। इस दौरान कार्यशाला में जमा चिकित्सकों ने हृदय रोग से जुड़े अपने विचारों व नजरियों को अपने साथी चिकित्सकों से साझा किया और अपने कई सवालों को भी कार्यशाला के पटल पर रखा। इसके बाद चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सकों को मोमेंटों प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इस दौरान डा. रमाशंकर सिंह, डा. शैलेश, डा. दिनेश सिंह, डा. जितेंद्र सिंह, डा. मुस्तकीम, डा.चंद्रिका, डा.अनिल सिंह, डा. गोपाल सिंह व समाजसेवी दीपक पांडेय, दिलीप मौर्य सहित 50 चिकित्सक उपस्थित थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights