29.5 C
Chandauli
Wednesday, October 15, 2025

Buy now

पैसा प्रकरणः चंदौली ब्लड बैंक व एक्सरे विभाग को नोटिस जारी

- Advertisement -

चंदौली सीएमएस बोलीं, उच्च स्तरीय कमेटी प्रकरण की कर रही जांच

Young Writer, चंदौली। जिला अस्पताल के एक्सरे विभाग में संविदा कर्मी द्वारा पैसे लेने के मामले में सीएमएस डा. उर्मिला सिंह ने गंभीरता से लिया है। सोमवार को उन्होंने ब्लड बैंक चंदौली व एक्स-रे विभाग के प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब तबल किया है। नोटिस के जरिए दोनों विभागों से इस प्रकरण के बारे में जानकारी मांगी गयी है। साथ ही जांच कमेटी गठित कर दी गयी है जो प्रकरण में ब्लड बैंक में तैनात कर्मचारी के एक्सरे विभाग में बैठकर तीमारदारों से पैसे लेने के मामले की जांच करेगी।

इस दौरान सीएमएस ने कहा कि उच्च स्तरीय कमेटी इस बात की जांच करेगी कि किसके कहने व किसकी वजह से ब्लड बैंक में तैनात कर्मचारी, एक्सरे विभाग में बैठकर कार्य कर रहा था और किसके कहने पर किसके लिए पैसे की वसूली कर रहा था। विदित हो कि बीते शनिवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के एक्सरे विभाग में एक कर्मचारी तीमारदारों से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसे रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वीडियो को ट्विट कर आवश्यक कार्यवाही की बात कही। देखते ही देखते उक्त वायरल वीडियो चंदौली के एक-एक मोबाइल तक पहुंच गए और चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ, जिससे चंदौली के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया और जिला स्तरीय अफसरों के फोन घनघनाने लगे। तत्परता दिखाते हुए मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी। प्रकरण के पटल पर आते ही स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में दलालों की सक्रितया व आमजन की जेब पर डाका डालने जैसे आरोप लगाए। सोमवार को सीएमएस डा. उर्मिला सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में मौजूद कर्मचारी ब्लड बैंक चंदौली में कार्यरत है। इस प्रकरण की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गयी है। इसके अतिरिक्त एक्सरे विभाग और ब्लड बैंक से नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। जैसे ही इस प्रकरण में कोई तथ्य सामने आता है उसके अनुसार कार्यवाही करते हुए तथ्यों को पटल पर रखा जाएगा। किसी भी हाल में जिला अस्पताल चंदौली की छवि खराब नहीं होने दी जाएगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights