Young Writer, चंदौली। नागरिक सुरक्षा कोर की तरफ से महिला चिकित्सालय दीनदयाल नगर में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईके राय ने फीता काटकर किया। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। कहा कि रक्तदान करके ही रक्त की कमी को पूरा किया जा सकता है। बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए कई फायदे भी हैं। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं व उपस्थित लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने का आह्वान किया। शिविर में तेज प्रकाश मलिक ने 29वीं बार, सुरेश कुमार भरूका ने 33वीं बार एवं डा. अनिल कुमार सिंह ने 13वीं बार रक्तदान करने पर बधाई दी और उनके योगदान को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
इस दौरान नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डेन राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्त की जरूरत को देखते हुए नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्य समय-समय पर रक्तदान कराते रहते हैं। प्रभारी अधिकारी आलोक कुमार ने रक्तदान शिविर का निरीक्षण किया। इसके बाद रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित व जागरूक किया। रक्तदान शिविर में कुल 22 यूनिट रक्तदान हुआ। वहीं 26 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदाता के रूप में पंजीकरण कराया। इस दौरान नागरिक सुरक्षा कोर की ओर से नीरज मिश्रा, राजीव कुमार, विजय कुमार दुबे, रंजीत भट्टाचार्य, मनीष कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे। रक्तकोष चंदौली की ओर से डा. दिनेश सिंह, संजय कुमार, अजीत सिंह, बृजेश कुमार, सीबी सिंह, गोविंद प्रसाद, संध्या, राहुल आशोक तिवारी, लखेन्दर आदि उपस्थित रहे।