चन्दौली।कमालपुर कस्बा स्थित एक नरसिंह होम में महिला मृतक बच्चे को दिया जन्म गुस्साए परिजनों ने गलत रिपोर्ट देने वाले डायग्नोस्टिक सेन्टर संचालक से पूछ ताछ के दौरान मार पीट करने लगे जम कर हंगामा किया। दरअसल एस जी डायग्नोस्टिक सेंटर पर गर्भवती महिला अनिशा पत्नी ऊदल बिन्द 22 वर्ष निवासनीय कादिराबाद सोमवार के दिन डायग्नोस्टिक सेण्टर पर जाँच के लिए गयी थी पेट मे दर्द होने के कारण पुनः मंगलवार को भी दो बार चेक किया गया जिसमें रिपोर्ट में जच्चा बच्चा सही हैं ये जांच उपरांत बताया गया था । अनिशा बुद्धवार की शाम 6 बजे एक नर्सिग होम में बच्चा को मृतक जन्म दिया महिला एन एम मुन्नी सिंह ने बताया कि बच्चा मृतक और बदबू के साथ जन्म हुआ है आक्रोशित परिजनों ने डायग्नोस्टिक सेंटर जाकर मारपीट और तोड़ फोड़ किया धीना थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर जानकारी हासिल की है पीड़ित लोगों से तहरीर मिलते ही करवाही की जाएगी ।
