32.6 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

योगा, कसरत व नियमित टहलना स्वास्थ्य के लिए जरूरीः डा. एसके यादव

- Advertisement -

डीडीयू नगर। नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा चन्दौली एवं नैनो फार्मा कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में नगर में मेडिकल सेमिनार हुआ। सेमिनार में उदर रोग विशेषज्ञ डा. एसके यादव ने कहा कि फैटी लीवर उचित खानपान का न होने के कारण हेपेटाइटिस बी, आईवीएस, लीवर सिरोसिस आदि बीमारियों की उत्पत्ति होती है। हर व्यक्ति को ध्यान रखना चाहिए खान पान समय से ले। नियमित टहलना, योगा, कसरत करना स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक है।
आवश्यक जांच कराने पर बीमारी की जानकारी होने पर योग्य चिकित्सक से संपर्क कर उचित सलाह लेना चाहिए। समय से इलाज करने पर किसी भी बीमारी से बचा जा सकता है। न्यूरो फिजिशियन डा.सुनील शर्मा ने कहा कि महिलाओं एवं किशोरियों में 15 से 50 वर्ष के मध्य आने वाले मिर्गी के दौरे तथा गर्भावस्था के दौरान प्रसव के पूर्व तथा पश्चात आने वाले मिर्गी के दौरे का अन्तर समझाया। सेमिनार का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डा.युगल किशोर राय ने भगवान धन्वंतरि के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। कहा कि नीमा चन्दौली समय समय पर सेमिनार आयोजित कर अपने संगठन के माध्यम से चिकित्सकों चिकित्सकीय कार्य करने के लिए हमेशा अपडेट करते है। इस अवसर पर डा. आरबी शरण अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. संजय कुमार सिंह उप मुख्य चिकित्साधिकारी, मुन्नी सिंह, इंद्रजीत शर्मा, डा. स्वामी नाथ, डा. मृत्युंजय प्रसाद, डा. एस सी श्रीवास्तव, डा. केके सिंह, डा. रमेश चंद्र, डा. सुमन लता, अजय, तेज प्रकाश मालिक आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता डॉ आनन्द विद्यार्थी व स्वागत डॉ एसके यादव ने किया। संचालन डॉ आर के शर्मा ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights