31.3 C
Chandauli
Thursday, April 17, 2025

Buy now

पवित्र‚ ऐतिहासिक एवं याद रखने योग्य है Chetna Manch का कार्य : डा. उमेश प्रसाद

- Advertisement -

डीडीयू नगर में धूमधाम से मनाया गया चेतना मंच का 16वां स्थापना दिवस, तहरी सहभोग का भी आयोजन

Young Writer, Chetna Manch News: चेतना मंच का 16वां स्थापना दिवस मंगलवार को मकर संक्रांति पर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान चेतना मंच की ओर से संचालित ज्ञान ज्योति केन्द्र के बच्चों व शिक्षिकाओं के साथ ही समाजसेवा व साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले कई दिग्गज हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत किया। इस दौरान संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डा. विनय कुमार वर्मा समेत तभी इकाई प्रमुखों ने रक्तदान के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाले सौरभ कुमार व विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित अजीत कुमार सोनी को प्रशस्ति एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही ज्ञान ज्योति केन्द्र के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर अतिथियों का मन मोह लिया। इसके साथ ही तहरी सहभोज कार्यक्रम में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

चेतना मंच के 16वें स्थापना दिवस समारोह में मंचासीन अतिथिगण।
चेतना मंच के 16वें स्थापना दिवस समारोह में मंचासीन अतिथिगण।

इस दौरान चेतना मंच के संस्थापक डा. विनय कुमार वर्मा ने कहा कि जन चेतना मंच समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर स्वावलंबी बनाने की पुनीत सोच के साथ स्थापित की गई है। इसके लिए संस्था इन परिवार के बच्चों को शिक्षित बनाने जैसे अहम काम को अंजाम देने में जुटी है। तमाम प्रबुद्धजनों के प्रयास, सहयोग व सानिध्य में इस काम को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। ज्ञान ज्योति केन्द्र पर पढ़ने वाले बच्चों ने अपनी प्रतिभा व हौसले को प्रदर्शित कर हम सभी की सार्थकता को सही साबित करने का काम किया है। संस्था अपने मूल उद्देश्यों को पूरी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने का काम कर रही है। इसमें पूरी टीम का सहयोग सराहनीय है।

चेतना मंच समारोह में  सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करते ज्ञान ज्योति केंद्र के बच्चे।
चेतना मंच समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करते ज्ञान ज्योति केंद्र के बच्चे।

ललित निबंधकार डा. उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मनुष्य के जीवन को ऊंचा उठाने के लिए, उसे अंधेरे से बाहर निकालने के लिए जो कुछ भी किया जाता है वह अत्यंत पवित्र है। ऐसे स्थल तीर्थ की महिमा के समान होते हैं। चेतना मंच का कार्य ऐतिहासिक है जो याद रखने योग्य है। संरक्षक डा. अनिल यादव ने चेतना मंच के कार्यक्रम एवं कार्यों की सराहना की और उसे प्रेरणास्रोत बताया। कहा कि अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षित बनाना एक पावन कार्य है जो चेतना मंच करती चली आ रही है। इसके अलावा अन्य सामाजिक सरोकारों का भी बखूबी निर्वहन किया जा रहा है।

चेतना मंच के स्थापना दिवस कार्यक्रम में उपस्थित ज्ञान ज्योति केंद्र पर अध्ययनरत बच्चे व उनके अभिभावक।

211 बार रक्तदान करने वाले सौरभ कुमार ने कहा कि अंग दान, रक्तदान व देह दान करना असाधारण काम है, लेकिन अपने परिवार की प्रेरणा से यह सबकुछ करने का अवसर मुझे मिला है। रक्तदान के बाबत उन्होंने समाज को संदेश दिया कि रक्तदान के लिए अपने रक्त को दूसरों के रगों में बहने का मौका दें। इस अवसर पर चेतना मंच परिवार के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, महामंत्री प्रकाश चौरसिया, उपाध्यक्ष दयाराम जायसवाल, संरक्षक डॉ अनिल यादव, महामंत्री रामजी प्रसाद भैरव, चेतना सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष ताहिर वारसी, जिला प्रभारी पीयूष मिश्रा और महामंत्री प्रमोद अग्रहरी चेतना पर्यावरण मंच के अध्यक्ष सुजीत मिश्रा, महामंत्री मनोज सिंह, चेतना स्पोर्ट्समंच के जिला प्रभारी कुमार नंद, चेतना सेवा मंच के प्रभारी त्रिभुवन वर्मा, चेतना वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष गिरीश प्रसाद, चेतना नेत्र, रक्त व अंगदान मंच के अध्यक्ष विकास गर्ग, महामंत्री सिद्धार्थ यादव, चेतना महिला मंच की अध्यक्ष आराधना गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनीता राय के अलावा डा. भारत भूषण यादव, डा.डीपी सिंह, डॉ. राजकुमार गुप्ता, डॉ राजेंद्र श्रीवास्तव, बासुदेव यादव, विनीता अग्रहरि, डॉ सुनीता तिवारी आदि उपस्थित थे।

चेतना मंच समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करते ज्ञान ज्योति केंद्र के बच्चे। Young Writer
चेतना मंच समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करते ज्ञान ज्योति केंद्र के बच्चे।
डा़ उमेश प्रसाद सिंह

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights